Tum hi aana Lyrics Hindi Song . दिल की धड़कन को झकझोर देने वाला गाना।
byBy Admin-
0
सबसे अधिक सुना जाने वाला गाना, tum hi aana lyrics.
1
जुबिन नौटियाल नाम सुनते मन शांत हो जाता है। और साथ में जुबिन नौटियाल का कोई गाना भी सुन रहे हों उस वक्त तो दिल अपने साथ हुयी प्यार की घटनाओं को याद करने लगता है। क्योंकि जुबिन नौटियाल की आवाज में जादू है।
जुबिन नौटियाल अपनी आवाज के साथ-साथ निर्देशकों के लिए भी खरे उतरते हैं। जुबिन नौटियाल के लिए जो भी गीत लिखता है वह भी सोच लेता है कि ये शब्द जुबिन की आवाज में ही अच्छे लगेंगे।
जुबिन नौटियाल के गानों को जो भी संगीत से सजाता है वह भी इस हिसाब से काम करता है। वह वह जानता है कि जुबिन की आवाज के साथ यह संगीत अच्छा लगेगा।
जुबिन नौटियाल को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। जो लोग संगीत का स भी नहीं समझते ऐसे दो कौड़ी के लोगों ने जुबिन नौटियाल को बहुत नीचा दिखाने की कोसिस की। जुबिन के लिए हर कोसिस की किसी तरह इसे दबा दिया जाये। लेकिन आप तो जानते ही हैं हीरे को आप कितने भी अँधेरे में फेंक दें वह चमकना नहीं भूलता है।
2
तुम ही आना गीत ने हर किसी के दिमाग पर अच्छा असर किया है। जो लोग जुबिन नौटियाल को कीड़ा मकोड़ा समझने की भूल की थी वह भी उनके आगे अपने आपको छोटा महसूस कर रहे हैं।
आप tum hi aana lyrics को याद करना चाहते हैं। चिंता न करो हम आपके लिए यह गाना लेकर आये हैं।