TERE HAATH MEN MERA HAATH HO LYRICS 2006 OLD HINDI SONGS

   TERE HAATH MEN MERA HAATH HO LYRICS , मेरे हाथ में तेरा हाथ हो ओल्ड हिन्दी सॉन्ग 2006 
    एक दौर था जब मेरे हाथ में तेरा हाथ हो गीत बजता था । सुनने में बेहद अच्छा लगता था । भारत के ग्रामीण इलाकों में उस वक्त रेडियो का दौर था । हैलो फर्माइस प्रोग्राम आता था । जब कोई व्यक्ति अपनी फर्माइस में तेरे हाथ में मेरा हाथ हो गाना सुनना है कहता था तो दिल उछल पड़ता था । 




  तेरे हाथ में मेरा हाथ हो गाना सच में बेहद खूबसूरत है । आज भी सुनने ओर पढ़ने पर नया स लगता है । गाने की मुख्य लाइन हें मेरे हाथ में तेरा हाथ हो लेकिन लोग अक्सर गूगल से यही पूंछते हें तेरे हाथ में मेरा हाथ हो लीरिक्स । 
आइए आज की पोस्ट में तेरे हाथ में मेरा हाथ को ही पढ़ते हें । 







Song Title:Mere Haath Mein Tera Haath Ho
Music Director:Jatin Pandit, Lalit Pandit
Lyricist:Prasoon Joshi
Singer(s): Sonu Nigam, Sunidhi Chauhan
Movie:Fanaa (2006)
Starcast:Aamir Khan, Kajol, Rishi Kapoor, Kiron Kher, Sharat Saxena, Tabu


 मेरे हाथ में तेरा हाथ हो 

सारी जन्नतें मेरे साथ हो 
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो 
सारी जन्नतें मेरे साथ हो 
तू जो पास हो फिर क्या ये जहां 
तेरे प्यार में हो जाऊं फना
3

मेरे हाथ में तेरा हाथ हो 
सारी जन्नतें मेरे साथ हो 
तू जो पास हो फिर क्या ये जहां 
तेरे प्यार में हो जाऊं फना
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो 
सारी जन्नतें मेरे साथ हो..

तेरे दिल में मेरी साँसों को 
पनाह मिल जाये
तेरे इश्क में मेरी जान 
फना हो जाये

जितने पास हैं खुशबू सांस के 
जितने पास होठों के सरगम 
जैसे साथ हैं करवट याद के 
जैसे साथ बाहों के संगम 
जितने पास-पास ख्वाबों के नजर 
उतनी पास तू रहना हमसफर 

तू जो पास हो फिर क्या ये जहां 
तेरे प्यार में हो जाऊं फना 
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो 
सारी जन्नतें मेरे साथ हो..

रोने दे आज हमको दो आँखें सूज जाने दे  
बाहों में लेने दे और खुद को भीग जाने दे  
है जो सीने में कैद दरिया वो छूट जायेगा  
है इतना दर्द के तेरा दामन भीग जायेगा  

जितने पास पास धड़कन के हैं राज
जितने पास बूंदों दे बादल 
जैसे साथ साथ चंदा के हैं रात 
जितने पास नैनो के काजल 
जितने पास पास सागर के लहर 
उतने पास तू रहना हमसफर 

तू जो पास हो फिर क्या ये जहां 
तेरे प्यार में हो जाऊं फना 
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो 
सारी जन्नतें मेरे साथ हो

अधूरी सांस थी धड़कन अधूरी थी  
अधूरे हम 
मगर अब चाँद पूरा है फलक पे  
और अब पूरे हैं हम..

 TERE DIDAR BINA SONG LYRICS

 CLICK HARE

 INSTAGRAM VIP BIO 

 CLICK HARE

 HAPPY NEW YEAR SAYARI 2023

 CLICK HARE

 FACEBOOK VIP ACCOUNT BIO

 CLICK HARE

 

Post a Comment

Previous Post Next Post