दर्द भरी सायरी , रुला देने वाली सायरी Sad सायरी रोमांटिक सायरी
1
आप दर्द भरी सायरी पढ़ना चाहते हैं । ऐसा तब होता है जब आप बहुत गहरी सोच में होते हें । आप जब खाली बैठे होते हें , आपको अपने बिछड़े दोस्तों की याद आती है । आपने जिसे बेहद प्यार किया है वह जब आपकी जिंदगी से बहुत दूर चला जाता है तब आपको लगता है क्यों न दर्द भरी सायरी सुनी जाएँ या पढ़ी जाएं किसी को सुनाईं जाएं । ताकि आपके दिल में जो दर्द भरा है उसका अहसास कम हो जाए ।
आपके लिए कुछ ऐसी ही दर्द भरी सायरी का खजाना लेकर आए हें । आपके मन में जो दर्द भरा है मुझे उम्मीद है अपनी सायरी के संग्रह से सायरी पसंद आएंगी । यदि आपको यह सायरी पसंद आती हें क्रपया मुझे कॉमेंट में जरूर बताएं जिससे मुझे बहुत खुसी मिलेगी ।
2
💞💞
एक दर्द सीने में उठता तो है
डगमगा न जाऊँ उमस दफना लेता हूँ ।
आँखें बंद करके बस तेरी याद करता हूँ ,
आँखें बंद करके बस तेरी याद करता हूँ ,
जमाना देख न ले आते आँसू
आँखों के अंदर सुखाकर राख कर लेता हूँ ।।
💞💞
💞💞
प्यार हमने ही नहीं किया था, रोते तुम भी होगे
नींद मुझे नहीं आती, है सोते न तुम भी होंगे ।
याद तुमने जो मुझे इतना किया न होता
परमात्मा से रूठे-रूठे हम तो रहते हें ,
जानता हूँ रूठे-रूठे तुम होगे ।।
💞💞
|
|
|
|
|
|
|
💞💞
जब्तक प्यार न हो जिंदगी की परवाह नहीं होती ,
प्यार में जुदाई न हो प्यार की कीमत नहीं होती ।
ऐसे तो दुनियाँ बहुत मासूम लगती है ,
प्यार के दुश्मनों को क्या मालूम ।
जबतक तुम न हो प्यार की जीत ही नहीं होती ।।
💞💞
3
💞💞
ये प्यार के सिलसिले कभी याद न करना ,
प्यार हो जाए तो उसे बरवाद न करना ।
जुदाई तुमको फ्री में मिली है ,
बहते आँसू कभी आबाद न करना ।।
💞💞
|
|
|
|
|
|
|
💞💞
प्यार के दर्द में रोने से दर्द कम नहीं होते ,
गम में बिलख जाने से गम कम नहीं होते ।।
मैखाने जाओ या महफ़िल में नाचो ,
जो बिछड़ गया है बो फिर अपने नहीं होते ।।
💞💞
💞💞
best hindi sayari दर्द भरी सायरी
कुछ दर्द सीने का कुछ आस तेरे आने की ,
कुछ याद तेरी मस्ती की कुछ नखरे तेरे जाने के ।
सोने में बड़ी तकलीफ देते हें ।
जखम तेरी जुदाई के उम्मीद तुम्हें पाने के ।।
💞💞
💞💞
बंद नजरों में ख्वाब तेरा जाता ही नहीं ,
खुली आँखों को कोई भाता ही नहीं ।
दिल बार बार पुकार तेरी करता है ,
इसे तेरी धड़कन के सिवा कुछ सुनाता ही नहीं ।।
💞💞
💞💞
दर्द सीने में लेकर मुस्कान जमाने के लिए होंठों पे रख ली
तूँ मेरा हो नहीं पाएगा ये खबर दिल में छुपाकर रख ली
तेरे इंतजार में दरवाजे खुले हें खुले रहँगे
जानते तुम भी हो तुमने अब मेहंदी किसी ओर के नाम की रख ली ।।
💞💞
4
💞💞
रोने से आँख भींग जायेगी , न रोऊँ तो दिल भारी है ,
रोऊँ तो जमाना देखेगा , न रोऊँ तो दिल की बीमारी है ।
गजब के दस्तूर मिलते हें प्यार में ,
करो तो जमाने को भारी है न करो तो हंसने में लाचारी है ।।
💞💞