New Year sayari , Happy new year sayari 2023 . सबसे अधिक सेयर की जाने वाली पोस्ट ।

      आप अपने दोस्तों अपने चाहने वालों को new year sayari के माध्यम से विश करना चाहते हें । हम आपके लिए इस पोस्ट में happy New Year sayari 2023 लेकर आए हें । 

1

          आप हर नववर्ष पर जिस तरह न्यू year सायरी खोजते हें उनमें नया स कुछ नहीं मिलता है । वही पुरानी सायरी घुमाफिरकर आपके सामने रख दी जाती हें । आप यकीन करें इस पोस्ट में जितनी बी मिलेंगी एकदम फ्रेश न्यू ईयर सायरी ही मिलेंगी । 



New Year sayari , Happy new year sayari 2023 .



 जो चला गया वो याद आता है ,

ये वक्त क्या क्या दिखा के जाता है । 

आओ मिलकर खुशियां बाँट लें 

क्योंकि ये नया साल एक साल बाद आता है । 




जो बीत गया है बो साल पुराना था ,

जो खोया ओर पाया है उसकी याद आएगी 

नया साल मुबारक हो दोस्त ,  

नया वर्ष है नई उम्मीद जगाएगी । 

2


कुछ दर्द हें पिछले साल के , 

आज उनको भूल जाना है ,

अब नया साल आ रहा है ,

हिम्मत से उम्मीद जगाना है ।



बीता हुआ कल दोबारा न मिलेगा,

खोया हुआ वक्त दोबारा न मिलेगा

जब तक सांस है याद कर लेता हूँ.

जो बीत गया है बो साल दोबारा न मिलेगा।


 FACEBOOK VIP BIO FOR BOYS

 CLICK HARE

 BEST HINDI SAYARI 2023

 CLICK HARE

 INSTAGRAM VIP ACCOUNT BIO

 CLICK HARE

 TERE DIDAR BINA SONG LYRICS

 CLICK HARE

 


वर्षों से इंतजार इस नए साल का मुझे यूं नहीं है ,

में तो इस लिए भी कर रहा हूँ । 

अभी तक तो कोई जिंदगी में आई नहीं , 

उम्मीद है इस नए साल में कोई पट जाए । 




में बचपन से कुंवारा इसलिए भी हूँ मेरे दोस्त ,

पिछली सालों में कोई जिंदगी में मिला नहीं

अब नया साल आ रहा है खुशियाँ मना लूँ.

सायद नयी साल के साथ कोई मेरा हाथ भी थाम ले।


कभी सपनों में भी दिल जो हमने आपका दुखाया हो.

मेरी जान पुरानी वर्ष की तरह भूल जाना सब.

अब नव वर्ष पे तुमसे वादा करता हूँ.

जितनी खुशी आज दे रहा हूँ उतनी पूरी साल लुटाऊँगा।

3


तुमको तुम्हारी मुस्कान मुबारक हो.

तुमको तुम्हारी हर शाम मुबारक हो।

इस नये साल पे ही मेरा यार खुश रहे.

में तो मांगता हूँ तुमको जिंदगी का हर पैगाम मुबारक हो।



जिंदगी से भागा नहीं हूँ फिर भी बहुत आगे निकल आया हूँ।

में तुमको नया साल मुबारक देने सारे सिकवे भूल आया हूँ।



कभी अफसोस मेरे मरने का न करना,

कभी विश्वास मेरी बातों का न करना,

दस्तो नया साल की मुबारक भेज रहा हूँ।

में उस पल तक रहूं या न रहूं तुम उस पल का इंतजार न करना


तमन्ना जीने की न होती जो मेरे प्यारे दोस्त न होते,

हसरत चाँद की न होती खूबसूरत तुम जो न होते,

मुबारक हो मेरे दोस्त तुमको नया साल

चुरा न ले हमसे कोई ऐसे दोस्त हर किसी के पास नहीं होते।




में छोड़कर सारे सिकवे सारे गम नया साल मना रहे हैं।

फूलो जरा खुशबू और बढ़ा दो मेरे दोस्त आ रहे हैं।

4

NEXT


 दर्द भरी सायरी 

 CLICK HARE

 रोमांटिक सायरी 2023 

 CLICK HARE

 फ्रेंडशिप सायरी 

 CLICK HARE

 INSTAGRAM VIP BIO ACCOUNT

 CLICK HARE

 





Post a Comment

Previous Post Next Post